Love Shayari In Hindi ! सफर वही तक जहाँ तक तुम हो | नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो

 Hindi Love Shayari

Love Shayari In Hindi
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो | नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो


सफर वही तक जहाँ तक तुम हो-

नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो-

वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर-

खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।-



कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना-

तो कभी मौत का इंतज़ार करते है-

वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं-

जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है ।-



#ज़िन्दगी 👈में बार _बार #सहारा नहीं😰 मिलता,-

👉बार- बार #कोई _प्यार😋 से प्यारा❤️ #नहीं _मिलता,-

हे जो #पास👈उसे #संभाल💑 के_ रखना,-

#खो 🔍कर वो कभी #दुबारा ✖️नहीं _मिलता.-



मेरी वफ़ाएँ याद करोगे,-

रोओगे फरियाद करोगे,-

मुजको तो बर्बाद किया हे,-

अब ओर किसे बर्बाद करोगे.-



मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है,-

मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे है,-

कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से,-

मेरी हर ख़ुशी का वास्ता तुझसे है।-
 
 


 
 निगाह 👀 उठे ☝ #तो सुबह 🌅 हो #झुके 😌 तो शाम 🏙 

#हो_जाये  

वो 👉👩 एक #बार 😊 मुस्कुरा 😋 #भी🙄 दे तो💘 #कत्ले_आम 

🔪हो #जाये😘--



#खुदा 👆की फुर्सत में एक🙋🏼 #पल _आया होगा,-

जब उसने #तुझ👉 जैसा #प्यारा👌 _इंसान बनाया होगा,-

#न _जाने कौन से😅 #दुआ #कुबूल हुई हमारी,-

जो उसने 👨🏻मुझे_# तुझसे 👈 #मिलाया 👱🏻होगा.-



इश्क के दरिया में डूब के पार उतर जाएंगे,-

 एक दूजे की बाहों में आकर सवर जाएंगे,-

बसाये रखेंगे सदा एक दूजे को इस दिल में,-

जो कभी बिछड़े तो हम दोनों ही मर जाएंगे।-



एहसा�� के दामन में आंसू गिरा कर देखो,-

प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,-

बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत,-

कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो।-



बात बात मे जो रुठ जाते हैं।-

अनजाने मे उनसे हाथ छूठ जाते है।-

कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते।-

इसमे हँसते हँसते दिल टूट जते हैं।-



जिस्म👧🏻 से होने वाले👉🏻 #प्यार #घटते_बढ़ते↕️ रहते हैं,-

मगर जो #प्यार🌌 #रूह से हो जाए,-

उसकी #कीमत💲 का #अंदाज लगाना #नामुमकिन है.!-



जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता-

जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता-

क्यों साथी बिछड़ जाते है ���मसे-

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।-


---🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹---

छोड़ तो सकता हूँ,-

मगर.. 

छोड़ नहीं पाता उसे,-

वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई..-

आदत की तरह है..-

---🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹---

 

 

शायरी लव स्टोरी 2022
 
Hindi Shayari
 
Love Shayari 
 
लव शायरी
  
Love Shayari 2022 
 
लव शायरी हिंदी में 
 
Love Shayari In Hindi
  
Hindi Love Shayari
 
love shayari in hindi for girlfriend

 

Hindi Love Shayari

Love Shayari In Hindi

Post a Comment

0 Comments