Love Shayari In Hindi ! उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी | उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी

 Hindi Love Shayari

Love Shayari In Hindi
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी | उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी


-😘लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,

औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,

कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,

आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..😍-



अगर तुम न होते तो गजल कौन 🗣️ कहता,-

तुम्हारे चहरे 😉 को कमल कौन कहता,-

ये तो करिश्मा है मोहब्बत 🧡 का,-

वरना पत्थर🔹 को ताजमहल कौन कहता।-



न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,-

मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,-

और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,-

हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।-



मोहब्बत में जुदाई भी होती है,-

 मोहब्बत में तन्हाई भी जोती है,-

मोहब्बत में बेवफाई भी होती है,-

तू ज़रा थाम कर तो देख हाथ मेरा,-

तब तू जानेगी मोहब्बत में सच्चाई भी होती है।-



😘-क्या हुनर हे 👉 तेरा 😎- pagle हमारे 🎒 #बेग से कोई

-#पेंसिल नहीं चुरा पाया और 👉तूने सीने से ❤दिलचुरा लिया.-



--🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹--

उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,-

उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,-

एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,-

दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो!-

--🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹--



दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,-

ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सबालों में,-

तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,-

तू सबसे हसीन है सब हुस्न बालो में।-




#फ़िदा🤗 हु उसकी🧑🏻 #चाल🚶♀पर.. चाहे☝ #तमाचे👋 लगे🌀 

#गाल😕 पर...😉-

☝ #बोल🗣 देता✔ हूं #सारे👬👬 जहाँ🌏- से.. #नजर👀 नही✖

 #डालना😎 मेरी😇#Ĵααท💑 पर....😘-



🌹🌿🍁🌷👌🌻😜😜

दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,-

अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो,-

चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,-

ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो।🌹-



हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,-

हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,-

कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,-

जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।-

 

 

शायरी लव स्टोरी 2022
 
Hindi Shayari
 
Love Shayari 
 
लव शायरी
  
Love Shayari 2022 
 
लव शायरी हिंदी में 
 
Love Shayari In Hindi
  
Hindi Love Shayari
 
love shayari in hindi for girlfriend

 

Hindi Love Shayari

Love Shayari In Hindi

Post a Comment

0 Comments